गोपालगंज में गांजा बरामदगी के पांच साल पुराने मामले में यूपी के दो तस्करों को मिली सजा
गोपालगंज, 7 दिसंबर 2025 – गोपालगंज में गांजा बरामदगी के पांच साल पुराने मामले में यूपी के दो तस्करों को सजा सुनाई गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कैलाश जोशी की कोर्ट ने शंभू यादव और उमेश मिश्रा को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास और 1-1 लाख रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
29 किलोग्राम गांजा के साथ किया था गिरफ्तार
थावे थाने की पुलिस ने 11 अक्टूबर 2020 को बड़हरिया के पास से 29 किलोग्राम गांजा के साथ शंभू यादव और उमेश मिश्रा को गिरफ्तार किया था। दोनों तस्कर कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाने के अहिरौली दान गांव और फागू छापर गांव के रहने वाले हैं।












