जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे दो लोग हुए बुरी तरह घायल
गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र से जमीनी विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटे आई है जबकि अन्य कई लोग आंशिक रूप से घायल बताए जाते हैं जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धनवती निवासी बिगु भगत ने नौ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है, पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे परिवार के अन्य सदस्यों के शीतल मठ स्थित अपने खेत में साफ सफाई का काम कर रहा था इसी बीच थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी दंगल यादव गोधन यादव भोज यादव पन्नालाल यादव देवी लाल यादव बिहारी यादव सोनू यादव तथा धनौती निवासी राजेंद्र भगत प्रमोद भगत उपरोक्त सभी लोग एकजुट एक राय होकर मेरे खेत में आए और मेरे साथ गाली गलौज करने लगे मना करने पर राजेंद्र भगत ने मुझे पीछे से पकड़ लिया तथा दंगल यादव और प्रमोद भगत लोहे की राख से मारने लगे मुझे बचाने के लिए मेरा भतीजा अभिषेक कुमार आया तो भोज यादव ने उसके सर पर लोहे की राड से वार कर दिया है जिससे उसका सर फट गया और वह लहू लुहान होकर गिर पड़ा पीड़ित ने अपने आवेदन में बिहारी यादव व सोनु यादव पर बहू का मंगलसूत्र और भतीजे का मोबाइल छीन कर ले जाने का आरोप लगाया है पूरी घटना के बाद रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के बाद पीड़ित ने कटिया थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है
वही इस मामले में कटेया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है अनुसंधान के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी












