दो विमुक्त बाल श्रमिकों को मिला मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 हजार का एफडी प्रमाणपत्र
गोपालगंज। बाल एवं किशोर श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत rescued किए गए दो बाल श्रमिकों — गोलू कुमार (दरगाह रोड, गोपालगंज) तथा अभिषेक कुमार — को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता प्रदान की गई है।
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार, दोनों विमुक्त बाल श्रमिकों के नाम से ₹25,000-25,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का प्रमाणपत्र तैयार कर उन्हें सौंपा गया। यह सहायता बाल श्रमिक विमुक्ति एवं पुनर्वास कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई है।
एफडी प्रमाणपत्रों का हस्तांतरण श्रम अधीक्षक, गोपालगंज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी/ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, गोपालगंज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रशासन का कहना है कि यह कदम बच्चों को सुरक्षित जीवन, शिक्षा और बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।












