गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज दिनांक 05.12.2025 को समाहरणालय परिसर, गोपालगंज में स्वर्गीय जी. कृष्णैया, भूतपूर्व जिला पदाधिकारी, गोपालगंज के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, गोपालगंज श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) एवं अन्य पदाधिकारीगण ने स्वर्गीय कृष्णैया के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके असाधारण सेवा भाव, प्रशासनिक दक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा को स्मरण किया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि “स्वर्गीय जी. कृष्णैया सदैव जनता की सेवा, सत्यनिष्ठा तथा निष्पक्ष प्रशासन के प्रतीक रहे हैं। उनका त्याग एवं समर्पण हम सभी प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
श्रद्धांजलि समारोह में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे और सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।











