मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के दस लाख महिला लाभुकों को 1000 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण

गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आज दिनांक 28 नवम्बर 2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत राज्य की 10 लाख महिला लाभुकों को 10,000 रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 1000 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण समाहरणालय सभाकक्ष, गोपालगंज में किया गया।
इसी क्रम में गोपालगंज जिले में लगभग 120 जीविका दीदियों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किए गए अंतरण के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोज़गार एवं उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।
गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों, 44 संकुल स्तरीय संघों (CLF) तथा 1790 ग्राम संगठनों (VO) को मिलाकर कुल 2 लाख जीविका दीदियों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के अंतरण कार्यक्रम को लाइव सुना और योजना से मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
आज गोपालगंज जिले की हजारों दीदियों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ प्राप्त हुआ, जिसके तहत करोड़ों रुपये की राशि डीबीटी (DBT) माध्यम से सीधे उनके खातों में अंतरण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी गोपालगंज श्री पवन कुमार सिन्हा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्री विकास रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया।












