तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से जन जीवन हुआ ठप
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट


बड़हरिया प्रखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है। हालांकि अगहनी धान के फसल के लिए यह वारिश काफी लाभदायक है। किसान एक तरफ बारिश से खुश है। लेकिन किसान चिंतित है कि दूसरी तरफ भदई और कतकी धान के लिए फायदा कम नुकसान ज्यादा होने की संभावना है। चुकी भदई धान खेतों में पक कर तैयार है। जबकि दूसरी तरफ कतकी धान फूट चुका है। ऐसे में इस तरह के हथिया नक्षत्र मे तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के कारण धान की फसल खेत के नीचे जमीन में गिर गया है जिससे काफी नुकसान किसानो को उठाना पड़ सकता है। साथ ही ईख की फसल भी खेतों में गिर गये है। इसके अलावा सड़को पर अनगिनत पेड़ गिरे है जिससे कुछ समय के लिए सड़क बाधित है। साथ ही प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विगत 24 घंटों से बिजली गुल है। लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है। सड़क जहा टूटे हुए है वहां सड़क पर पानी लग चुका है। पशुओं को चारा का किल्लत हो रहा है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में माता दुर्गा की मूर्ति पूजा पंडालों में है। पूजा समिति के लोग वारिश से परेशान है। स्थानीय प्रशासन को ग़स्ती करने में दिक्कतें हो रही है। पशु पलकों को चारा जुटाने में परेशानी हो रही है। कुल मिला कर हथिया नक्षत्र की तेज हवा के साथ तेज वारिश दो दिनों से लगातार होने से किसानों को फायदा कम नुकसान होने की ज्यादा चिंता सता रही है। किसान उमा शंकर साह बताते है की वारिश होना जरूरी है। लेकिन तेज हवा के साथ लगातार वारिश होने से किसान परेशान है।












