बिहार संपादक डॉ राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
सीतामढ़ी जिला में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए उदयनी निदेशालय कृषि विभाग के सहयोग से जिला उद्यान कार्यालय सीतामढ़ी के द्वारा आज दो दिवसीय मखाना प्रशिक्षण सा परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त कृषि भवन मुरादपुर के प्रांगण हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा मखाना के क्षेत्र विस्तार करने एवं मखाना उत्पादन कर अच्छीआमदनी प्राप्त होने से अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके लिए विभागीय स्तर से प्रशिक्षण से लेकर उपादान उपलब्ध कराने एवं 75% अनुदान पर मखाना उत्पादन करने वाले किसानों को सहयोग करने की बात कही गई।

जिला कृषि पदाधिकारी सीतामढ़ी के द्वारा बताया गया कि सीतामढ़ी जिला मखाना उत्पादन के लिए सबसे उपयुक्त है यहां निचली जल ठहराव वाले जगह पर जहां डेढ़ से 2 फीट पानी उपलब्ध हो खेत विधि से एवं तालाब विधि से मखाना की खेती बड़े आसानी से की जा सकती है इसमें थोड़ा स्किल्ड मजदूर की समस्या है। जिसके लिए हम लोग किसानों को प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कर कर के एवं साथ में जहां मखाना उत्पादन हो रहा वहां पर प्रैक्टिकल रूप से इच्छुक किसानों को दक्ष बनाने का भी कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 50 हेक्टेयर का लक्ष्य सीतामढ़ी जिला को प्राप्त है जिसमें विभिन्न प्रखंडों से मखाना उत्पादन में इच्छुक किसानों के आवेदन प्राप्त है। जिसमें मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए 75% अनुदान की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण सहायक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर, उपपरियोजना निदेशक आत्मा सीतामढ़ी, सहायक निदेशक रसायन,सहायक निदेशक पौध संरक्षण ,सहायक निदेशक शस्य , कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि विशेषज्ञ, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक किसान सलाहकार के साथ-साथ विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ो किसान उपस्थित थे।












