जमीन विवाद में गोलीबारी में तीन आरोपी गिरफ्तार:खगड़िया पुलिस ने दो रायफल, एक कट्टा और 45 जिंदा कारतूस बरामद किए
खगड़िया पुलिस ने मानसी थाना क्षेत्र के नोन्हा पचहत्तर दियारा में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार शाम हुई घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद की।गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सहोरवा गांव निवासी दिनेश यादव (पिता किशनुदेव यादव), अंगद यादव (पिता शंकर यादव) और गौरव कुमार (पिता बहादुर यादव) के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इसमें चौथम थाना प्रभारी अजीत कुमार और मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।इस टीम ने दो देसी रायफल, एक देसी कट्टा और 45 चक्र थ्री फिफ्टीन बोर जिंदा गोली बरामद की। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना और बरामदगी की पुष्टि की।गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी चौथम थाना क्षेत्र के सोहरवा गांव के निवासी हैं। पुलिस जमीन संबंधी मामलों में सक्रियता से कार्रवाई कर रही है।












