कोइरीगावा गांव स्थित बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपया का जेवरात की चोरी
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट

बड़हरिया थाना क्षेत्र के मात्र 600 मीटर के दूरी बड़हरिया सिवान मुख्य सड़क के दक्षिण कोइरीगांवा-यमुनागढ़ बायपास कोईरीगवा गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा के मकान में गत शनिवार की देर रात बंद मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपया का जेवरात चोरी कर लिया। सबसे पहले चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर अलमारी में रखे करीब 2 लाख 50 हजाररूपये के गहने एवं कपड़े तथा दुकान के लिए रखे 2 लाख रुपये नकद सहित कुल 4 लाख 5 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति को चोरी कर आराम से फरार गया। चोरों ने चोरी की की घटना बहुत ही शातिर दिमाग से किया है कि बगल के पड़ोसियों को जरा भी भनक चोरी की नहीं लगी। मकान मालिक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बड़े भाई की मौत हो गई थी, उनके सतधन का कार्यक्रम शनिवार को हितीमपुर गांव में आयोजित था। उन्होंने बताया की अपने मृत भाई के सतघन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरा परिवार मकान का ताला बंद कर हितीमपुर शनिवार को चला गया था। शनिवार के देर रात में कार्यक्रम संपन्न होने के कारण हमलोग अपने घर कोईरीगवा वापस शनिवार को नहीं लौट सके। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रविवार को जब मेरे बेटे ने बड़हरिया स्थित दुकान का सामान लेने घर आया तो देखा की घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर मेरा लड़का दाखिल हुआ तो अलमारी का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ देख कर हैरान हो गया। घर के अंदर अलमारी में रखा नगदी रुपया और सोने चांदी के कीमती जेवरात सभी गायब था। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य तत्काल घर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया। उन्होंने बताया की घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर रहे है।ग्रामीण की सूचना पर स्थानीय बड़हरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर चोरी की घटना की जांच किया। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया की मकान मालिक के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में प्राथमिक दर्ज कर पुलिस जांच में जुट चुकी है। उन्होंने बताया की घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। ग्रामीणों ने बताया कि कोइरीगांवा में लगभग एक साल पहले भी इसी तरह बंद मकान का ताला काट कर चोरी हो चुकी है। दोबारा हुई इस घटना से ग्रामीणों में दहशत हैं और वे इसे क्षेत्र में बढ़ते चोरों के मनोबल का परिणाम बता रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। बहरहाल पुलिस का खौफ चोरों के मन में नहीं है।












