सीवान में सेफ्टी टैंक में गिरने से छात्र की मौत: भरे टैंक को देखने के लिए गया था, दम घुटने से गई जान
सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गांव में रविवार को सेफ्टी टैंक में गिरने से एक इंटरमीडिएट छात्र की मौत हो गई। बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश के बीच गांव के पुराने घर के जाम सेफ्टी टैंक को देखने के लिए युवक गया था। इसी दौरान अचानक टैंक का शिलापट धंस गया और युवक सीधे अंदर जा गिरा।
मौके पर उस समय केवल महिलाएं मौजूद थीं, जिन्होंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, लेकिन टैंक से बदबू और गंदगी के कारण कोई तुरंत अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। काफी देर बाद एक युवक ने साहस दिखाते हुए टैंक में छलांग लगाई और उसे बाहर निकाला। तब तक छात्र बेहोश हो चुका था और उसकी हालत गंभीर थी।
एक महीने पहले पिता की हुई थी मौतजिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में परिजनों के साथ मिलकर घायल युवक को डायल 112 की मदद से सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता की मौत एक माह पहले ही हुई थी, जिससे परिवार पहले से ही गमगीन था और अब बेटे की मौत ने सबको तोड़कर रख दिया।
मृतक की पहचान छाता गांव निवासी अफरोज आलम के बेटे अरमान आलम (17) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही हुसैनगंज थाना प्रभारी पपन कुमार ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने युवक को तुरंत अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
बिना पोस्टमॉर्टम शव ले गए परिजन
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही घर ले गए हैं। लोग परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं और लगातार हो रही बारिश के बीच ऐसे जर्जर और असुरक्षित निर्माणों से बचाव की अपील भी कर रहे हैं।












