बड़हरिया के महावीरी मेला में दो समुदायों में हुआ पथराव, एसपी ने संभाला मोर्चा बड़हरिया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा पथराव में हुए घायल
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट


बड़हरिया महावीरी मेले में असामाजिक तत्वों के बीच पथराव हुआ। बीच बचाव करने गए थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा को सिर में चोट लग जाने के कारण वे गंभीर रुप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष का इलाज बड़हरिया अस्पताल में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी दल बल के साथ पहुंच कर विवाद को शांत कराए। मामला बिगड़ते देख भरी संख्या में सिवान से पुलिस बल और आधा दर्जन थाना के थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और समूचे बड़हरिया मेला में तैनात असामाजिक तत्वों को काबू में करने के लिए गश्त करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय कुमार,अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार , डीएसपी और सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी बड़हरिया घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।जानकारी के अनुसार बड़हरिया महावीरी मेले में एक एक कर सभी अखाड़े श्री राम जानकी मठ बड़हरिया के तरफ जा रहे थे। तरवारा रोड में जैसे ही गंडक के पास जुलूस पहुंचा अखाड़े में शामिल कुछ शरारती तत्व एव बाहरी असामाजिक तत्वों ने उपद्रव करने लगे। इसी दौरान कुछ बाहरी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने कोइरीगावा अखड़ा पर पथराव कर दिया। जिससे अफरा तफरी मच गया। मेले में मौजूद बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां पथराव में उनके सिर पर पत्थर लग गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।करीब एक घंटे तक चले उपद्रव के बाद पुलिस बलो ने हल्का बल का प्रयोग करते हुए पत्थरबाजों को मेला से खदेड़ दिया। अपुष्ट खबरों के मुताबिक़ पथराव में करीब छह लोगों के चोटिल होने की सूचना है।थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में इलाज कराया गया।उपद्रव होने के बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया।जिससे उपद्रवियों को खदेड़ा जा सका। एसपी मनोज कुमार ने कहा की सभी दोषियों पर कानूनी करवाई की जाएगी। साथ सभी दोषियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी। मेला में पत्थरबाजी के बाद समूचा बड़हरिया मुख्यालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। जगह जगह पुलिस कैंप कर रही है।
अशांति के बीच बड़हरिया महावीरी अखड़ा मेला हुआ संपन्न
बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में लगने वाला विशाल महावीरी मेला अशांति के बीच सम्पन्न हो गया। बड़हरिया प्रखंड के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक महावीरी अखड़ा मेले में अपार भीड़ थी। मेले में आए अखाड़े के लोगों ने लाठी , तलवार, गदका का पारंपरिक करतब का खेल दिखा कर दर्शक का मन मोह लिए ।मेले में बड़हरिया पुरानी बाजार, भलूआ, सुरहीया,नवलपुर,सदर पुर,रानीपुर,कोइरी गावा,खान पुर हरदिया सहित करीब दर्जनो गांवों का अखाडा मेला में विशाल जुलूस के साथ हाथी,घोड़े, बैंड बाजे गाजे के साथ जय बजरंग बली, जय श्री राम के गगन चंबी जय कारों के साथ पहुंचा।
कुछ अखड़ा बड़हरिया थाना चौक से होकर तथा कुछ अखाड़े तरवारा रोड तो कुछ अखाड़े जामो रोड से होकर मेला में पहुंचे। पुलिस प्रशासन के द्वारा मेले से पहले सभी अखाड़ों को रूट चार्ट बनाया गया था कि कौन सा अखाड़ा किस रूट से आएगा।अखाड़ों में हाथी,घोड़े सहित लाठी भाला और तलवार के साथ लोगो ने अपना करतब दिखाया।करतब से लोग मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। मेला में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और मजिट्रेट भी अलग अलग अखड़ा के साथ मेला पहुंचे। मेला शांति पूर्ण माहौल में संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस लिया।महावीरी मेले में आपसी सद्भाव का परिचय देते हुए दूसरे समुदाय के लोगों ने जामो चौक पर शरबत और ठंडा पानी जुलूस में शामिल लोगों को पिला कर भाईचारा का संदेश दे रहे थे। मौके पर एसपी मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ, एसडीओ,बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।












