बैरगनिया नगर परिषद की विकास योजनाओं की पोल खुली, दो दिनों की बारिश ने उजागर की हकीकत
(सीतामढ़ी)।नगर परिषद (नप) क्षेत्र बैरगनिया में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश ने नगर परिषद के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। शहर के लगभग सभी मोहल्लों और गलियों में पानी भर गया है। कई घरों में भी पानी घुस गया है जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नागरिकों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद नाली और जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। इससे हर साल बारिश के मौसम में शहर के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि आम लोगों की शिकायतों से परेशान होकर जनप्रतिनिधियों ने भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए। वार्ड पार्षद कुणाल कुमार ने सभापति व उपसभापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि नप क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में कमीशनखोरी की खुली मांग की जाती है। उन्होंने हाल ही में खरीदी गई जेसीबी मशीन का उदाहरण देते हुए कहा कि इसकी खरीद में ₹1.5 लाख की कमीशन वसूली की गई है। कुणाल कुमार ने कहा कि जब तक नगर परिषद में पारदर्शिता और जवाबदेही नहीं लाई जाएगी, तब तक बैरगनिया के विकास कार्य जनता तक नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होंने राज्य सरकार से भी जांच की मांग की है। इधर, नागरिकों ने भी नगर परिषद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर नगर परिषद की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है। आप बैरगनिया नगर परिषद के विकास कार्यों और भ्रष्टाचार पर अपनी राय व अनुभव कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं।












