बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण की समीक्षा की गई ।समीक्षा के क्रम में आवास निर्माण को लेकर जिन प्रखंडों का लचर प्रदर्शन रहा है उनके प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि तय समय सीमा के भीतर विहत गुणवत्ता को मेंटेन करते हुए आवास निर्माण पूर्ण करने के दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।कार्य में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीआरडीए निदेशक को निर्देश दिया कि नियमित रूप से सभी प्रखंड विकास अधिकारियों की समीक्षा करना सुनिश्चित करें ।साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड अंतर्गत आवास सहायकों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने आवास निर्माण में जिले की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार करने का निर्देश दिया। स्पष्ट कहा कि लचर प्रदर्शन करने वाले बीडीओ को चिन्हित करते हुए अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। वही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान को सफल बनावे। डोर टू डोर कचरा संग्रहण की स्थिति को दुरुस्त करें। दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न पंडालों में स्वच्छता अभियान चलाना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि स्वच्छता के सभी सूचकांकों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीपीआरओ कमल सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर राजेश भूषण एवं जिला समन्वयक जिला जल स्वच्छता समिति शंकर शंभू उपस्थित थे।











