गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
किशोर न्याय अधिनियम 2015, बिहार किशोर न्याय नियमावली, 2017 के प्रावधानों के आलोक में आज दिनांक-13.12.2025 को जिला निरीक्षण समिति, गोपालगंज द्वारा जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा0प्र0से0), की अध्यक्षता में जिले में संचालित एक मात्र बाल देखरेख संस्थान, विशिष्ट दतकग्रहण संस्थान, हजियापुर मोड़, गोपालगंज का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने संस्थान के कर्मियों के कार्य पर संतोष व्यक्त किया तथा आवासित कुल-03 बच्चों के बेहतर देखभाल एवं समुचित पोषण के नियमित अनुश्रवण करने हेतु निदेश दिया तथा सभी कर्मचारियों को इस पुण्य कार्य में अधिक तत्परता से कार्य करने का निदेश दिया। संस्थान में आवासित दिव्यांग बालक के नियमित स्वास्थ्य जाॅच एवं उसके विशेष देखभाल (फिजियोथेरापी) के संबंध में भी निदेश दिया गया। निरीक्षण के समय विशेष कार्य पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, सिविल सर्जन, डाॅ0 बिरेन्द्र प्रसाद, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्री प्रशांत मिश्रा, श्री मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सम्रग शिक्षा अभियान), डाॅ0 शशि रंजन कुमार, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, सदर अस्पताल, गो0, अध्यक्ष/सदस्य, बाल कल्याण समिति, गोपालगंज, समन्वयक, विशिष्ट दतकग्रहण संस्थान, बाल चिकित्सक डाॅ0 मंकेश्वर कुमार सिंह एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आम जनता से अपील की गई कि बच्चा कानूनी रूप से ही गोद लें। अगर कही अनाथ एवं बेसहार बच्चा मिलता है तो उसे विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान, गोपालगंज को ही सूपूर्द करें। बिना सरकारी प्रक्रिया के सार्वजनिक जगहों पर छोड़े गये एवं अस्पताल आदि से बच्चा गोद लेने से बचें, यह गैर कानूनी कार्य है।











