बासवान बाड़ी गांव की महिला का हत्यारा उसका प्रेमी निकला
पुलिस ने महिला हत्या कांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बड़हरिया परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया थाना क्षेत्र के बसावन बाड़ी गांव में गत 21 नवंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थिति में महिला शहनाज खातून का शव मिला था। महिला की हत्या का उद्भेदन बड़हरिया पुलिस ने तीन दिनों में हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही कर दिया है। शहनाज खातून के हत्या के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। बड़हरिया थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि 40 वर्षीय शहनाज खातून की हत्या किसी गिरोह ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी सैफ अली ने अपने सहयोगी रियाज अहमद के साथ मिलकर की थी। गिरफ्तार दोनों लोगों ने पुलिस के द्वारा पूछ ताछ में पुलिस को बताया है कि शहनाज खातून की हत्या 18 नवंबर 25 को ही कर कर दी गई थी। जबकि शव 21 नवंबर 25 को शहनाज खातून का शव घर से पुलिस ने बरामद किया था। दर्ज प्राथमिकी में मृतका शाहनवाज खातून का पति मुन्ना शाह जो घटना के समय विदेश अरब में थे और हत्या की खबर सुन कर अरब से जब अपने घर आए तब 23 नवंबर 2025 को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी बड़हरिया थाना कांड संख्या-555/25 है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शाहनवाज खातून की हत्या को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष छोटन कुमार को हत्यारों को गिरफ्तार करने का आदेश दिए थे। केस के अनुसंधान कर्ता पुलिस पदाधिकारी ने तत्काल अनुसंधान शुरू किया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर सिवान सदर अपर पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ टीम बना कर बड़हरिया पुलिस हत्या के यह केस को उद्भेदन में जुट गई थी। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर 72 घंटे के अंदर हत्या मामले का सफल उद्भेदन कर दिया। शादी का दबाव और गहनों के लालच में शहनाज खातून की हत्या उसके प्रेमी ने अपने सहयोगी के साथ मिल कर हत्या दिया था। जांच में खुलासा हुआ कि मृतका शहनाज खातून का गांव के हीं छतिसी निवासी सैफ अली से प्रेम संबंध था। गिरफ्तार सैफ अली ने पुलिस के पूछ ताछ में जो खुलासा किया है वह काफी चिंतनीय है। मृतका शहनाज लगातार अपने प्रेमी सैफ अली पर शादी करने का दबाव डाल रही थी और घर में रखे गहने-पैसे लेकर सैफ अली के साथ भागने को तैयार थी। इसी लालच में सैफ अली ने अपने साथी रियाज अहमद के साथ मिलकर योजना बनाई और 18 नवंबर 25 को शहनाज की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दिया था। दोनों आरोपी को सिवान स्थित होटल से पुलिस ने लुट के गहने और रुपया के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की गठित टीम ने छापेमारी कर सीवान स्टेशन के सामने होटल ‘क्लार्क इन’ से सैफ अली और रियाज अहमद को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से काफी मात्रा में गहने और नकदी रुपया पुलिस ने बरामद किया हैं। बरामद गहनों में चांदी व सोने जैसा दिखने वाला पाजेब, पायल, चैन, झुमका, बाली, छल्ला, एक मंगलसूत्र लॉकेट और नकद 93,300 रुपए शामिल हैं। सभी गहने मृतका के घर से चोरी दोनों ने किए थे। थानाध्यक्ष छोटन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक दुर्गा कुमारी, एएसआई मंगेश कुमार, चौकीदार इजहार गद्दी व भीम चौधरी मौजूद थे।












