बड़हरिया के शेख पूरा गांव में महावीरी मेला में अखाड़ा पास करवा रहे मुखिया पति संजय पासवान की हत्या कर दी गई।जानकारी के अनुसार मामलवार को बड़हरिया के बाबुहाता गांव का महावीरी मेला आयोजित किया गया था। जिसमें शेखपुरा गांव का भी अखाड़ा बाबुहाता गांव में जा रहा था।शेख पूरा मस्जिद के पास सुरक्षा की दृष्टि से मुखिया पति अखाड़ा पास करवाकर अखाड़ा के आगे आगे चल रहे थे।युवा अखाड़ा की भीड़ के थे और मुखिया पति अखाड़ा के आगे आगे अकेले ही चल रहे थे।अचानक एक बाइक पर दो युवक आए और भारी हथियार से रसूल पुर पंचायत के मुखिया बेबी देवी के पति संजय पासवान के सिर पर मार दिया।कुछ लोग लाठी से प्रहार करने की पुष्टि कर रहे है।तो कुछ लोग हथौड़े से प्रहार करने की पुष्टि कर रहे है।प्रहार के बाद मुखिया पति संजय पासवान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े वही हमलावर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।आनन फानन में स्थानीय लोगो ने उन्हें इलाज के लिए बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लेकर आए जहां से स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।इलाज के दौरान संजय पासवान की मौत हो गई।।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि शेखपुरा गांव के ही युवकों ने घटना का अंजाम दिया है।घटना की सूचना पुलिस मिलते हीं थानाध्यक्ष रुपेश कुमार दल बल सहित मामले की जांच में जुट गए।











