बरामदे में सो रहे युवक को मारी गोलियां, चीख तक नहीं सुन पाई मां, मच गया हड़कंप
मुजफ्फरपुरः बिहार में लगातार गोलीकांड सामने आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव का है, जहां शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने घर में सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान गांव निवासी संजय सिंह के छोटे बेटे अभिमन्यु सिंह के रूप में हुई.मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, बताया जा रहा है कि अभिमन्यु शुक्रवार की रात खाना खाकर बरामदे में सो गया था. घर में उस समय केवल उसकी विधवा मां मौजूद थीं. आधी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच अपराधी घर में घुसे और अभिमन्यु के गले में पास से दो गोलियां दाग दीं. सुबह जब मां की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि बेटे की लाश खून से लथपथ पड़ी है.चीख-पुकार मचने के बाद आसपास के लोग जुटे और पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मां तक नहीं पहुंची बेटे की अंतिम चीख घटना की सबसे दर्दनाक बात यह रही कि जिस समय अपराधियों ने अभिमन्यु को गोली मारी, उसकी मां घर के अंदर थीं. उन्हें बेटे की कोई आवाज तक नहीं सुनाई दी. सुबह जब उन्होंने बेटे को देखा तो उनकी चीख गांव में गूंज उठी. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर ही नहीं, पूरे बिहार में बीते कुछ दिनों से हत्या और गोलीकांड की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इससे लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों है.बिहार में बढ़ रहा क्राइम अभी कुछ ही दिन पहले पटना में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, वैशाली में भी आपसी विवाद में एक व्यक्ति को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया गया. सीवान और गोपालगंज जैसे जिलों में भी हाल के दिनों में कई हत्या और गोलीबारी की वारदातें हुई हैं. पुलिस दावा कर रही है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन हकीकत यह है कि हत्याओं की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही.












