10 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा, बांका में दबोचा गया कुख्यात अपराधी
बिहार में बांका पुलिस ने रविवार को लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जगदंबी पंजीयारा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. नगरडीह गांव निवासी 45 वर्षीय जगदंबी पंजीयारा, शिवनंदन पंजीयारा का पुत्र है और पिछले दस वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था.
हत्या और विस्फोटक अधिनियम समेत सात मामले दर्ज, पुलिस सूत्रों ने बताया कि जगदंबी पंजीयारा के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत कुल सात गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. अपराध जगत में सक्रिय रहने के कारण इलाके में उसकी खौफ कायम थी. लगातार फरार रहने के चलते पुलिस मुख्यालय ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.SP ने जताई संतोष, टीम को पुरस्कार का ऐलान गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि यह बांका पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. लंबे समय से फरार रहने वाले अपराधी को पकड़ना पुलिस की सतर्कता और टीमवर्क का परिणाम है. उन्होंने गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की.इलाके में राहत की सांस जगदंबी पंजीयारा की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. वर्षों से उसकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत बनी रहे.












