भलूआ से तेतहली जाने वाली नहर मार्ग बदहाल, सड़क में खड्डा का है अम्बर
बड़हरिया से परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के भलूआ नहर पुल से होकर नवलपुर नहर पुल से होते हुए तेतहली पुल और कुड़ियापुर गांव को जोड़ने वाली नहर मार्ग में सैकड़ों जगहों पर बड़ा बड़ा गढ़े बन गया है। सड़क में गड्ढा है की गड्ढे में सड़क है पता भी चल रहा है। सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुका है जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। विदित हो की आज से तीन चार दशक पहले बिहार सरकार के गंडक के जल संसाधन विभाग के द्वारा उक्त मार्ग पर आने जाने के लिए लोगों को सहूलियत के लिए ईटकरण सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन देख रेख के अभाव में ईट सड़क जगह जगह पर टूट कर गढ़े में तब्दील हो चुका है। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। भलूआ गांव के ग्रामीण एडवोकेट मनोज कुमार वर्मा, प्रभु नाथ दुबे, पैक्स अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आदि का कहना है कि तरवारा से लेकर नहर मार्ग भलूआ तक पिच पक्की सड़क बन गया है जिससे तरवारा से होकर पटना छपरा सहित अन्य जगह पर आने जाने में सहूलियत हो रही है। इसी तरह भलूआ से लेकर कुड़ियापुर तक नहर सड़क को अगर पिच पक्की सड़क बन जाय तो बड़हरिया में लग रही जाम से निजात मिलेगा। साथ ही पटना, सिवान, छपरा, मोतिहारी, गोपालगंज सहित अन्य जिला को आसानी से नहर सड़क भी जुड़ जाएगा। हालाकि नहर मार्ग का पिच करण करने से बरौली से तरवारा से होकर पटना के मार्ग जा सकते है। वही पटना से लौटते समय नहर मार्ग से बिना जाम में फंसे मोतिहारी, गोपालगंज, बेतिया, नेपाल भी जा सकते हैं। नवलपुर गांव निवासी अखिलेश सिंह, राजेश सिंह , सहित अन्य लोगों का कहना है कि नहर मार्ग के निर्माण होने से बड़हरिया बाजार को जाम से निजात हमेशा के लिए मिल जाएगा।












