गोपालगंज :- चाकूबाजी से छात्र की हत्या के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बथुआ बाजार में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम और आगजनी। हत्यारों की गिरफ्तारी की कर रहे हैं जोरदार मांग। मामला कल का है, जब गोपालपुर के एक छात्र की श्रीपुर के जनता बाजार में दोस्तों ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची, हालात काबू करने की कोशिशें जारी।











