स्वीप आइकॉन ने पुलिस बल के साथ चलाया अभियान, भयमुक्त मतदान की अपील
गोपालगंज। ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 103 भोरे विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जिला स्वीप आइकन एवं राष्ट्रीय पहलवान रामपूजन साहनी ने पुलिस बल और सीपीएफ के जवानों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद किया।
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। अभियान में जगतौली ओपी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार तथा सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अश्विनी भी मौजूद रहे।












