सिवान गोरेयाकोठी थानान्तर्गत 06 वर्षीय नाबालिग बच्ची को लेकर भाग रहे संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
दिनांक-08.12.25 को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरदाहा में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में एक 06 वर्षीय बच्ची को लेकर भाग रहा था। ग्रामीणों द्वारा स्थिति पर संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया गया तथा बिना विलंब किए गोरेयाकोठी थाना को सूचना दी गयी।
सूचना प्राप्त होते ही गोरोयाकोठी थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच की गई। पुलिस टीम द्वारा बच्ची को पूर्णतः सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, तथा संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पुछ-ताछ की गई। उक्त व्यक्ति से संतोषजनक जबाब नहीं मिलने के उपरांत इनके विरूद्ध कांड दर्ज करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। सिवान पुलिस टीम द्वारा इससे संदर्भित संभावित गिरोह की संलिप्तता की भी जाँच की जा रही है।
सिवान पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या सिवान जिला पुलिस कंट्रोल रूम नंबर-9031683607 पर दी जा सकती। नागरिकों की सुरक्षा ही सिवान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
अब्दुल साई, पिता-मो० हबीब मिया, साकिन-छितौली खुर्द, थाना-गोरेयाकोठी,जिला-सिवान।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












