विजयीपुर के चौमुख गांव में रिहायशी झोपड़ी में संदिग्ध आगजनी, लाखों की संपत्ति स्वाहा
विजयपुर (गोपालगंज)।
विजयपुर थाना क्षेत्र के चौमुख गांव में मध्य रात्रि एक रिहायशी झोपड़ी (मड़ई) में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस भयावह घटना में दो मोटरसाइकिल, साइकिल सहित घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया, जबकि आग की चपेट में आने से पहले ही मड़ई में सो रहे लोग बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौमुखा गांव के निवासी रामजी सहनी, शिवनाथ सहनी एवं श्रीराम सहनी के मड़ई जली है,घटना के समय पीड़ित परिवार के सदस्य मड़ई में सोए हुए थे। रात मे लगभग 2 से 3 बजे के दौरान अचानक आग भड़क उठी, जिससे इ
अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों के बीच एक पशु भी बंधा हुआ था, जिसे अन्य परिजनों की तत्परता से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पीड़ित परिवारों का आरोप है कि मड़ई में न तो बिजली कनेक्शन था और न ही किसी प्रकार की अलाव या आग जलाने की व्यवस्था, ऐसे में आग लगना संदिग्ध है। उनका दावा है कि षड्यंत्र के तहत मड़ई के पिछले हिस्से में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।घटना के बाद पीड़ित परिवार विजयीपुर थाना पहुंचे और थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।












