सीएम नीतीश के बड़े अधिकारी के ठिकानों पर निगरानी की रेड, पटना और भागलपुर में छापेमारी, जानिए पूरा मामला
बिहार में एक बार फिर विशेष निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। भवन निर्माण विभाग के निदेशक के कई ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी जारी है। जानकारी अनुसार विशेष निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के ठिकानों पर छापेमारी की है। गजाधर मंडल पर आय से अधिक 2 करोड़ 82 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। भवन निर्माण विभाग के निदेशक के कई ठिकानों पर रेड सूत्रों के अनुसार, गजाधर मंडल वर्तमान में दरभंगा में पदस्थापित हैं। उनके खिलाफ शिकायत के आधार पर विशेष निगरानी विभाग की टीम ने भागलपुर और पटना में एक साथ छापेमारी शुरू की है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों द्वारा चल-अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई अभी जारी है और विशेष निगरानी विभाग की ओर से विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। आय से अधिक संपत्ति का मामला निगरानी की जानकारी अनुसार गजाधर मंडल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(b), 13(2), 12 तथा BNS 2023 की धारा 61(2)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए, एक लोक सेवक होने के नाते जानबूझकर और अवैध रूप से करीब 2 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपये की नजायज संपत्ति अर्जित की, जो उनकी ज्ञात वैध आय से अधिक है। निगरानी की जांच जारी मामले में विशेष न्यायाधीश, निगरानी, पटना द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर भागलपुर और पटना में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। तलाशी के दौरान दस्तावेजों और संपत्तियों की गहन जांच की जा रही है।











