सक्रिय पुलिसिंग के तहत सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
महज 24 घंटे के अंदर रघुनाथपुर थानान्तर्गत ज्वेलरी दुकान में हुए लूट की घटना का सफल उमेदनः संलिप्त 06 अभियुक्त अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

सिवान जिला के रघुनाथपुर थानान्तर्गत दिनांक 27/11/25 को टारी बाजार स्थित दुकान कृष्णा ज्वेलर्स एवं बर्तन भण्डार में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर फायरिंग करते हुए लूटपाट की घटना कारित की गयी थी। जिस संबंध में रघुनाथपुर थाना कांड सं0-293/25,दिनांक-27.11.25. धारा-310 (2) बी.एन. एस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, सिवान द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अपराधकर्मियों की पहचान कर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान उक्त घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा स्वीकार किया गया कि सिवान जेल में बंद बंदी संजीत महतो के जमानती पैसे का इंतेजाम करने हेतु इस घटना को अंजाम दिया गया है।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता –
- विक्की बैठा, पिता-हीरा बैठा, साकिन टारी बाजार, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान।
- अस्मीत सिंह, पिता-प्रमोद सिंह, साकिन कजराशन, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान।
- अंकित कुमार, पिता अनुरूघ प्रसाद, साकिन-कजराशन, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान।
- सचिन कुमार उमर, पिता ललन सिंह, साकिन-कटवार, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान।
- प्रदीप कुमार उर्फ मंटू सिंह, पिता-भरत सिंह, साकिन-हरनाथपुर, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान।
सोनू बैठा, पिता-सुरेन्द्र बैठा, साकिन-टारी बाजार, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान।
(गिरफ्तार अभियुक्तों का अबतक का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।)
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी –
देशी कट्टा-01. कारतूस-02, मोटरसाकिल-01, सोने जैसा मंगलसूत्र-01. सोने जैसा मांगटीका-02, सोने जैसा नथियाँ-01, सोने जैसा कान का झुमका-01 जोड़ा, चांदी का कमरबंद-01, चांदी का पायल-02 जोड़ा, बच्चा का कमर बंद-01,चांदी का चेन-02, पाजेब-01 जोड़ा, चांदी का पंजा-01 जोड़ा, बाल में लगाने वाला लड़ी चांदी का-01, चांदी का हार-01,चांदी का पायजेब-01 जोड़ा।
> छापामारी टीम शामिल सदस्य :-
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2
- थानाध्यक्ष रघुनाथपुर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी।
- एस.टी.एफ. टीम।
- जिला आसूचना ईकाई, सिवान।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












