मधेपुरा में हत्याकांड का सफल उद्भेदन, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानान्तर्गत दिनांक 25.11.2025 को हनुमान मंदिर के निकट कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा रविन्द्र शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। घायलावस्था में अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन पर गम्हरिया थाना कांड संख्या 274/25 दर्ज़ किया गया।
पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी विश्लेषण एवं मानवीय सूचना के आधार पर गुड्डू कुमार (मृतक का भतीजा) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मृतक का उसकी विधवा माता से अवैध संबंध था, जिसके कारण बदनामी होती थी। इसी रंजिश में उसने अपने भाई प्रिंस कुमार तथा साथी मनीष कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
दिनांक 25.11.2025 को तीनों आरोपियों ने हनुमान मंदिर के पास 14 राउंड फायरिंग कर हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार की। गुड्डू कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर प्रिंस कुमार तथा मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। मनीष कुमार की तलाशी में घटना में प्रयुक्त 01 देशी पिस्तौल, 01 देशी सिक्सर, 01 देशी कट्टा एवं 04 जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
#मधेपुरा #हत्याकांड #पुलिसकड़ी #अवैधआग्नेयास्त्र












