यातायात नियमों पर सख्ती: एक हफ्ते में 12.64 लाख रुपये का चालान, गोपालगंज पुलिस का कड़ा एक्शन
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज | 14 दिसंबर 2025 पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान तेज करते हुए 07 से 13 दिसंबर 2025 के बीच यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अवधि में वाहन जांच व चालान से कुल 12,64,500 रुपये की वसूली की गई।
🔴 किन नियमों पर हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई?
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ₹6,76,000
बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर ₹1,00,000
प्रदूषण (Pollution) नियम उल्लंघन पर ₹1,50,000
इंश्योरेंस नहीं होने पर ₹2,38,000
सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ₹31,000
दो पहिया वाहन पर तीन सवारी पर ₹46,000
नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर ₹10,000
गलत दिशा में वाहन चलाने पर ₹6,000
🚨 सख्त संदेश
पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।












