गोपालगंज पुलिस का सख़्त एक्शन: 24 घंटे में दर्जनभर अभियुक्त गिरफ्तार, सभी भेजे गए जेल
गोपालगंज | 13 दिसंबर 2025
जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ गोपालगंज पुलिस ने बीते 24 घंटे में बड़ा अभियान चलाते हुए अलग–अलग थानों की पुलिस द्वारा दर्जनभर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है और अपराधियों में भय का माहौल है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विजयीपुर, मीरगंज, कटेया, बैकुंठपुर, गोपालपुर, नगर थाना एवं यादवपुर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 के तहत शराब तस्करी व सेवन के मामलों में कई अभियुक्तों को दबोचा गया, वहीं गंभीर आपराधिक मामलों में भी गिरफ्तारी की गई।
👉 मुख्य कार्रवाई की झलक
शराब तस्करी और अवैध शराब सेवन के मामलों में कई अभियुक्त गिरफ्तार
विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध और नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।











