ड्यूटी के दौरान शराब सेवन व मद्यनिषेध कानून उल्लंघन पर एसएसपी सारण की कड़ी कार्रवाई, 01 पुलिस पदाधिकारी सेवा से बर्खास्त

सारण जिला पुलिस अपने कर्मियों से अत्यधिक अनुशासन, कर्तव्यपरायणता तथा कानून का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। सेवा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता, कर्तव्यहीनता या मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाता है। इसी अनुशासनात्मक नीति के आलोक में विभागीय कार्यवाही पूर्ण करते हुए पी०टी०सी०/673 विनेश प्रसाद, पूर्व पदस्थापित मकेर थाना, को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
दिनांक 31.07.2024 की रात्रि में सुपर पेट्रोलिंग के दौरान प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में यह पाया गया कि उक्त कर्मी मकेर थाना तृतीय ओ०डी० में प्रतिनियुक्त होने के बावजूद अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। थानाध्यक्ष द्वारा कई प्रयास किए जाने पर भी वे ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। तत्पश्चात 03.08.2024 को वेतन धारित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई, किंतु उन्होंने कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया।
इसके बाद दिनांक-24.08.2024 को थानाध्यक्ष, मकेर थाना द्वारा प्रतिवेदन समर्पित करते हुए सूचित किया गया कि मकेर थाना में पदस्थापित पी०टी०सी०/673 विनेश प्रसाद द्वारा शराब का सेवन कर ड्यूटी करने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर पी०टी०सी०/673 विनेश प्रसाद को शराब सेवन के संदर्भ में ब्रेथ एनालाइजर से जाँच किया गया तो जाँचोपरान्त शराब सेवन की पुष्टि हुई। संबंधित कर्मी से कई बार उक्त के संबंध में अंतिम बचाव स्पष्टीकरण की मांग की गई, किंतु प्राप्त स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया और उसमें कोई ठोस तथ्य या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। अपितु मिथ्या एवं तथ्यहीन बातों का उल्लेख कर आरोपों से बचने का असफल प्रयास किया गया।
समस्त अभिलेखों, जाँच प्रतिवेदनों एवं जाँच प्राधिकार के मंतव्य के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय सारण द्वारा पी०टी०सी०/673 विनेश प्रसाद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है।
सारण पुलिस यह पुनः स्पष्ट करती है कि कर्तव्य पर रहते हुए अनुशासनहीनता, मद्यनिषेध कानून उल्लंघन एवं अपराध-सदृश आचरण के प्रति विभाग की शून्य सहनशीलता नीति यथावत जारी रहेगी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…











