एसएसपी सारण द्वारा रात्रि में नगर थाना के लंबित कांडो की समीक्षा एवं औचक निरीक्षण : 52 पुराने काण्ड चिन्हित, शीघ्र निष्पादन का दिया लक्ष्य..
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा आज रात्रि में नगर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना की विधि-व्यवस्था, अभिलेखों एवं लंबित कांडों की गहन समीक्षा की गई। सभी अनुसंधानकर्ताओं के कार्यों का परीक्षण किया गया तथा अनुसंधान की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में निष्पादन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गई, जिसमें 52 पुराने कांडों को चिन्हित कर शीघ्र निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही आगामी दशहरा पर्व एवं विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। सारण पुलिस द्वारा यह अभियान सभी थानों में चलाया जा रहा है, ताकि लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन हो सके और
विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…











