बिहार में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानेदार से शो-कॉज; लापरवाही बरतने पर SP का बड़ा एक्शन
बिहार के मधुबनी में कलुआही थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी में हुई डकैती के बाद मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने के आरोप में एक एएसआई, दो सिपाही और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई लूट की घटना के समय गश्ती में लापरवाही को लेकर की गई है।दरअसल, यह घटना 28 अगस्त 2025 की शाम करीब 4:30 बजे की है। कलुआही थाना अंतर्गत ग्राम मधेपुर स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी में पांच अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर गोदाम में मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट की और 1.5 लाख रुपये नकद एवं दो मोबाइल फोन लूट लिए थे।घटना की जानकारी मिलते ही SP योगेन्द्र कुमार ने तत्काल मामले की स्वयं मॉनिटरिंग शुरू की और कार्रवाई करते हुए कलुआही थाना में तैनात एएसआई संतोष कुमार (गश्ती पदाधिकारी), सिपाही बिपिन कुमार, चौकीदार मोहम्मद शमीम समेत एक अन्य सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा थाना अध्यक्ष पायल भारती से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 मनोज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा लूटकांड में शामिल अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।












