एसपी ने बड़हरिया थानाध्यक्ष को किया तबादला छोटन कुमार होंगे बड़हरिया थाना के नए थानाध्यक्ष
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
मुखिया पति संजय पासवान के हत्या का गाज बड़हरिया थानाध्यक्ष पर गिर गया। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने गुरूवार को बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा का तबादला कर दिया है। साथ ही दरोगा छोटन कुमार को बड़हरिया थाना के नए थानाध्यक्ष बनाया गया है। विदित होगी पिछले दिनों थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के शेखपुरा गांव निवासी मुखिया बेबी देवी के पति संजय पासवान की निर्मम हत्या महावीर मेले के दौरान कर दी गई थी। तभी से पीड़ित परिवार हत्या के बाद थानाध्यक्ष को हटाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों और पीड़ित परिवार की मांग के आलोक में एसपी के द्वारा वर्तमान थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा की तबादला करते हुए नए थाना थानाध्यक्ष छोटन कुमार को बड़हरिया के नए थाना की जिम्मेवारी दी गई है। बहरहाल नए थानाध्यक्ष के लिए बड़हरिया क्षेत्र चुनौती से भरा हुआ है। अपराधियों और शराब कारोबारी पर नकेल कसना बहुत बड़ी जिम्मेवारी पुलिस के कंधे पर है।












