एसपी अवधेश दीक्षित का जनता दरबार: शिकायतों की सीधे सुनवाई, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
गोपालगंज – से ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने गुरुवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याओं की सीधी सुनवाई की। सुबह से ही बड़ी संख्या में फरियादी विभिन्न प्रकार की शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक तनाव, सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामले, साइबर फ्रॉड और आपराधिक प्रकरण शामिल थे।
एसपी दीक्षित ने हर शिकायतकर्ता की बात ध्यानपूर्वक सुनी और मौके पर ही संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि
“किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।”
जनता दरबार में आए लोगों ने एसपी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम नागरिकों को न्याय की उम्मीद बढ़ी है और जनता व पुलिस के बीच भरोसा मजबूत हुआ है।एसपी अवधेश दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि— थाना स्तर पर जनता की समस्याएँ प्राथमिकता से सुनी जाएं,लोगों को छोटे-छोटे मामलों में जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें
अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहे,इस पहल से जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था और पुलिस-जनता समन्वय को नई मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।












