फिल्म निर्देशक संदीप मिश्रा की फिल्म में सोनम राघव मुख्य अभिनेत्री के रुप में करेगी काम
फ़िल्मीसमाचार ll उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले में हिन्दी फिल्म में इश्क बड़ा बेदर्दी की शूटिंग होने जा रही है वही वैष्णवी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बने ने वाली इस फ़िल्म को कुशीनगर जिले के भिन्न भिन्न लोकेशनो पर फिल्माया जायेगा, इस फ़िल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा नें बताया की इस फ़िल्म के लिए मुख्य अभिनेत्री के रूप में सोनम राघव को साइन किया गया है वही यह फ़िल्म प्यार व रोमांटिक एवं सस्पेंस , थ्रिलर से दर्शकों को भरपूर आनन्द देखनें को मिलेगा इस फ़िल्म के निर्माता विपीन सिंह , लेखक संजय तिवारी,म्यूजिक मधुकर आनंद,छायानकन कृष्णा पाण्डेय,नृत्य निर्देशक विवेक थापा,मेकअप प्रियंका सिंह, बरखा राय,प्रोडक्शन विकास पाण्डेय,पीआरओ संजय भुषण,फाइट मास्टर अशोक लाल यादव,कास्टिंग डायरेक्टर रमेश यादव,सहयोगी एस. एल.एस.बसंत,बिहार के एम.जी.फ़िल्म ट्रेनिंग सेंटर के छात्र हिस्सा लेंगे वही इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार अनुप अरोड़ा, रोहित सिंह मटरु, मनोज द्विवेदी, रविराज दिपु, चेतन सिंह, प्रमोद पाण्डेय, अंशु तिवारी,इन्द्रशेन यादव है फिल्म लेखक संजय तिवारी नें कहा की स्थानीय कलाकर के लिए एक मौका है इस फिल्म में अमिनय करनें का इस फ़िल्म की शुटिंग होने सें स्थानीय कलाकारों में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। आप सब इस फिल्म में अभिनेत्री सोनम राघव के रुप में एक शानदार कलाकार का डेव्यू देखने को मिलेगा फिल्म इश्क बड़ा बेदर्दी है में अभिनेत्री ने बहुत ही चैलेंजिंग करेक्टर को चुना है। फिल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा ने कहा की अभिनेत्री के उपर उन्हें पुरा भरोसा है की वो अपने रोल के साथ न्याय करेगी निर्माता विपीन सिंह ने कहा की इस फिल्म को पुरे भारत में एक साथ सौ से अधिक सिनेमा घरों में रिलीज करने की तैयारी है। यह फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है। इस फिल्म को लेकर मिडिया और थिएटर के साथ साथ पीवीआर में रिलीज को लेकर काफी उत्सुकता है। फिल्म के सफलता के लिए फिल्म के सभी कलाकार अपनी मेहनत और लगन से लगातार लगे हुए हैं। अंत में फिल्म से जुड़े हुए सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां












