बंगाल से बिहार लाई जा रही स्मैक जब्त, तस्कर गिरफ्तार:60 लाख रुपए बताई जा रही कीमत, मधेपुरा में घर की तलाशी लेने के दौरान धराया
मधेपुरा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। स्मैक का बाजार मूल्य लगभग 60 लाख रुपए बताया जा रहा है। इसकी जानकारी सोमवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने दी,एएसपी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराध, अवैध हथियार और नशीले पदार्थों की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। 10 अगस्त को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के बैरवा निवासी लव कुमार अपने सहयोगियों के साथ भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आया है।सूचना मिलते ही मेरे नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेन्द्र प्रसाद मंडल, दंडाधिकारी और सशस्त्र बल की टीम गठित की गई। टीम ने बैरवा वार्ड सात स्थित लव कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो सहयोगी भागने में सफल हो गए। बेड के नीचे छिपाकर रखा था दंडाधिकारी की उपस्थिति में घर की तलाशी लेने पर पलंग पर रखे सात पैकेट उजले प्लास्टिक पैकेट से 600 ग्राम स्मैक बरामद की गई। साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। मामले में मधेपुरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है,पुलिस रिकार्ड के अनुसार लव कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2019 में मधेपुरा थाना में उस पर मारपीट, चोरी और धमकी देने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, मठाही शिविर प्रभारी मितेन्द्र प्रसाद मंडल, संतोष कुमार सिंह, सिपाही सोमू कुमार, सिपुल कुमार, संतोष कुमार यादव, भरत चौधरी, गृहरक्षक आशीष कुमार सिंह और तकनीकी शाखा के सदस्य शामिल थे।












