माननीय सांसद एवं विधायक से रंगदारी मांगने वाले के विरूद्ध सिवान पुलिस की कड़ी कार्रवाई, अभियुक्त पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
दिनांक-03.12.25 को माननीय सांसद सिवान एवं बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक को एक अज्ञात नंबर से कॉल कर 10 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गई थी तथा राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस संबंध में मैरवा थाना में दिनांक-06.12.25 को एवं जी.बी. नगर थाना में दिनांक-05. 12.25 को प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर तत्काल अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान, कॉल डिटेल विश्लेषण तथा गुप्त सूचना के आधार पर सिवान जिला पुलिस एवं एस.टी.एफ की टीम द्वारा अपराधी की पहचान सुनिश्चित कर, संलिप्त अभियुक्त को पश्चिम बंगाल में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने हेतु अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
युवक पर पूर्व में स्थानीय स्तर पर आपसी मार-पीट का कांड दर्ज है। युवक चेन्नई में रहकर मजदूरी का काम करता था।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
बृजेश यादव, पिता-संजय यादव, साकिन-पतार भूसी टोला, थाना-रघुनाथपुर, जिला-सिवान।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी :-
मोबाइल-01
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












