बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
सीतामढ़ी पुलिस ने ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष की हत्या की गुत्थी सुलझाई, मुख्य साजिशकर्ता रधाउर मुखिया रवि शंकर गिरफ्तार
सीतामढ़ी : ज़िले के पुलिस ने डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में बीते 26 सितंबर को हुई ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष राम मनोहर शर्मा उर्फ़ गणेश सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता एवं संरक्षक रवि शंकर मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है। सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाऊर पंचायत के मुखिया रवि शंकर को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ एवं उसके मोबाइल डिटेल खंगालने के बाद यह तथ्य सामने आया कि जिले में रंजन पाठक गिरोह सक्रिय है, जो विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे रहा है। रवि शंकर से पूछताछ के बाद डुमरा थाना कांड संख्या 418/25 एवं बाजपट्टी थाना कांड संख्या 176/25 का भी उद्भेदन हो गया है। उन्होंने बताया कि रंजन पाठक गिरोह का मकसद जिले में दहशत फैलाना और पुलिस की छवि को धूमिल करना था। एसडीपीओ के अनुसार, रवि मुखिया का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है और अब जिले में अपराध पर नियंत्रण करने में काफी सहूलियत होगी। जानकारी के अनुसार, रंजन पाठक सुरसंड प्रखंड के मलाही गांव का निवासी है। उसका पिता मलाही पंचायत का सरपंच रह चुका है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। एसडीपीओ सदर राजीव कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से सम्बोधन में कहा रवि शंकर मुखिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके मोबाइल का डिटेल खंगालने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि जिले में रंजन पाठक गिरोह दहशत फैलाने के लिए घटनाएं कर रहा था। अब तक दो बड़े कांड का उद्भेदन कर लिया गया है। पुलिस को भरोसा है कि आने वाले दिनों में जिले में अपराध पर अंकुश लगेगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मिली है।












