सीतामढ़ी : कानू समाज की राजनीतिक भागीदारी की मांग राजनीतिक दलों से की गई टिकट की मांग
कानू कल्याण महासभा सीतामढ़ी की एक बैठक बसवरिया स्थित पूर्व सैनिक अनिल कुमार के आवास पर आयोजित किया गया जिसमें समाज की राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा की गई उपस्थित लोगों ने बताया कि हमारा समाज बर्षों से उपेक्षित है संख्या के अनुसार कानू समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल पा रहा है ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रामेश्वर साह ने बताया कि सीतामढ़ी जिला में लगभग तीन लाख से ज्यादा कानू जाती की संख्या है अकेले सीतामढ़ी विधानसभा में लगभग तीस हजार संख्या है इसके बावजूद कानू समाज राजनीतिक उपेक्षा का शिकार है हम किसी पार्टी के गुलाम बंधुआ मजदूर नहीं है जो पार्टी हमलोगों को सम्मान और अधिकार नहीं देगा हम उसे वोट नहीं करेंगे बैठक के माध्यम से इंडिया और एनडीए गठबंधन को अगाह करते हुए संख्या के आधार पर सीतामढ़ी जिला में टिकट की मांग की गई।बैठक को डॉ अमरनाथ गुप्ता, दिलीप गुप्ता, रामजिनिश गुप्ता ने संबोधित करते हुए मांग को जायज बताया। बैठक में रविंद्र कुमार, रामजी साह, अभिमन्यु साह, रविशंकर कुमार, विश्वनाथ साह, मदन प्रसाद, लालजी साह,कृष्णमोहन, अशोक साह, रमाशंकर साह, संजय गांधी, शिवशंकर साह, बिगन कुमार, रधघुबीर साह समेत कई लोग उपस्थित थे।












