सीतामढ़ी जिला अपने गौरवशाली 54वें स्थापना दिवस समारोह को जनभागीदारी और जनकल्याण के संकल्प के साथ पूरे उत्साह से मना रहा है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5 दिसंबर से ही जिले भर में जनहित से जुड़े विविध कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को विकास कार्यों से जोड़ना है।
इसी क्रम में आज पंचायत सरकार भवन मनियारी में (प्रखंड डुमरा) में केसीसी ऋण वितरण शिविर का उद्घाटन किया गया।उक्त शिविर का उद्घाटन वरीय उप समाहर्ता श्री आशुतोष कुमार एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रेम कुमार झा के द्वारा किया गया।












