डोरीगंज थाना के स०अ०नि० अमित कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित


डोरीगंज थाना से प्राप्त प्रतिवेदन तथा निगरानी विभाग की जाँच रिपोर्ट के आलोक में सारण पुलिस द्वारा सख़्त विभागीय कार्रवाई की गई है। डोरीगंज थाना में कार्यरत स०अ०नि० अमित कुमार द्वारा दिनांक 12.11.2025 को 10 दिनों के आकस्मिक अवकाश का आवेदन अग्रसारित किया गया था, परंतु अनु०पुलिस पदाधिकारी सदर, सारण कार्यालय से अवकाश स्वीकृत न होने के बावजूद वह 17.11.2025 से बिना अनुमति अनुपस्थित है तथा मोबाइल पर भी संपर्क से बाहर हैं। इस संबंध में डोरीगंज थाना में सनहा दर्ज किया गया है।
इसके अतिरिक्त, आवेदक बबलू कुमार यादव, सा० मुसेपुर द्वारा निगरानी विभाग, बिहार, पटना को दिए गए आवेदन में स०अ०नि० अमित कुमार पर 50,000 /- रूपया की अवैध मांग एवं डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगाया गया था। निगरानी विभाग द्वारा 04.11.2025 को की गई सत्यापन जाँच में आरोप सत्य पाए गए, जिसके आधार पर निगरानी थाना कांड संख्या 96/25, दिनांक 07.11.25, धारा-07(a) PC Act 1988 (संशोधित 2018) के अंतर्गत स०अ०नि० अमित कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस एक अनुशासित एवं जनहित सेवा के लिए प्रतिबद्ध संस्था है। इस प्रकार का आचरण पुलिस की छवि को धूमिल करता है तथा कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और मनमानी को दर्शाता है। अतः, प्राप्त प्रतिवेदन एवं जाँच रिपोर्ट के आधार पर स०अ०नि० अमित कुमार को दिनांक 17.11.2025 से तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। साथ ही 07 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
- सारण पुलिस यह स्पष्ट करती है कि अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार एवं कर्तव्यहीनता के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य जारी रहेगा।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












