सनसनीखेज वारदात: नगर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, एसआईटी गठित
गोपालगंज | 13 दिसंबर 2025
नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 दिसंबर की रात करीब 9:15 बजे आलोक कुमार उर्फ संजय कुमार (पिता–चंदन प्रसाद) को अपराधियों ने निशाना बनाया। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल गोपालगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
👉 एसआईटी का गठन
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है, जो अलग-अलग बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है। संभावित संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।












