रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, पहचान सिलीगुड़ी निवासी के रूप में
बेतिया /रामनगर ।
रामनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर रेलवे स्टेशन से नरकटियागंज की ओर जाने वाले रामरेखा पुल संख्या 317 के समीप रविवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिलीगुड़ी (दार्जिलिंग) जिले के कौवाकाली गांव निवासी 28 वर्षीय राज मलिक के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने ट्रैक के पास शव देखा और तुरंत रेलवे कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी और रामनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान मृतक के पास से एक मोबाइल फोन और पहचान पत्र बरामद हुआ। मोबाइल के जरिए पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित कर घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, राज मलिक महावीर मलिक के पुत्र थे और सिलीगुड़ी के मटीगड़ा थाना क्षेत्र के कौवाकाली पंचायत के निवासी थे। उनकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी। वे कौवाकाली मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि युवक किसी ट्रेन से यात्रा कर रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हुई।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।












