बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का वरीय पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
बज्रगृह एवं मतगणना की तैयारियों को लेकर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिथिलेश साहू ने किया विस्तृत अवलोकन
गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज (अखण्ड भारत न्यूज)बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा के क्रम में आज निर्वाचन विभाग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिथिलेश साहू ने डायट, थावे स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुरूप की गई समस्त व्यवस्थाओं की विस्तारपूर्वक जांच की। श्री साहू ने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लॉगबुक संधारण, थ्री लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था, तथा सुरक्षा बलों की तैनाती की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। विभिन्न राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्राधिकृत लोगों से बात की और उनके भी लॉगबुक संधारण का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी , जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा संधारित दैनिक भ्रमण पंजी का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री साहू ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए तथा स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता न हो।
निरीक्षण के पश्चात संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बज्रगृह की चाक-चौबंद व्यवस्था एवं मतगणना केंद्र पर की गई तैयारी पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिले में निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाएँ आयोग की अपेक्षाओं के अनुरूप हैं और संबंधित पदाधिकारी सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, बज्रगृह प्रभारी श्री शशि कांत आर्य सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।












