बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : मतगणना हेतु द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न
गोपालगंज, 13 नवम्बर।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आगामी मतगणना कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभा कक्ष में द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सम्पन्न की गई। यह प्रक्रिया सभी प्रेक्षकों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस अवसर पर सभी निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, आईटी सेल के पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। द्वितीय रेंडमाइजेशन के माध्यम से मतगणना कार्य में लगाए जाने वाले कर्मियों की अंतिम तैनाती एवं टेबल आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। यह सम्पूर्ण कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कंप्यूटर आधारित प्रणाली से किया गया, जिससे पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिन्हा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना दिवस पर सभी कर्मी समय पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और सजगता के साथ करें। उन्होंने कहा कि मतगणना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, अतः इसमें किसी प्रकार की त्रुटि की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।
प्रेक्षकगणों की देखरेख में द्वितीय रेंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।












