दशहरा दुर्गापूजा पर पंडालों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर-एसडीपीओ अजय कुमार
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों और हा बाजारों में बने पंडालों में रखें गए दुर्गा माता की प्रतिमा और भक्तों की सुरक्षा पुलिस और पूजा समिति के सदस्यों के कड़ी निगरानी होनी चाहिए। एसडीपीओ ने कहा कि दशहरा पूजा में असामाजिक तत्वों और अफवाहें फैलाने वाले लोगों पर विशेष कड़ी नजर पुलिस की रहेगी। उक्त बाते गत की शनिवार की शाम में आयोजित बड़हरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में शामिल सिवान सदर एसडीपीओ अजय कुमार ने शांति समित में शामिल माता देवी पूजा पंडालों के लाइसेंस धारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान कहा गया। शांति समिति की बैठक एसडीपीओ अजय कुमार और थाना के नए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर छोटन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माता दुर्गा पूजा से लेकर सुरक्षा इंतजामातों और मूर्ति विसर्जन तक के मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में थाना मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों जिसमें सुंदरी, कोईरीगवा, बड़हरिया, कुंवही, हरदिया, भलूआ, नवलपुर, तेतहली, लकड़ी, कुड़वा, सुरवालिया, ज्ञानी मोड़, खानपुर, सदरपुर, पहाड़पुर सहित अन्य गांवों में बने पंडालों के दुर्गा पूजा समिति सदस्यों, लाइसेंस धारियों और शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। हालांकि पूर्व के ही बैठक की तरह चंद लोगों को पुलिस बैठक में बुलाई थी जिससे अनेक बुद्धिजीवी वर्ग इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। जिसकी कसक हमेशा की तरह इस बार भी अमन पसंद लोगो में है। बहरहाल अमन पसंद लोगो की माने तो पुलिस का तबादला होना स्वाभाविक है लेकिन पुलिस के स्वभाव नहीं बदल पाता है जिससे बुद्धिजीवी बैठक से दूर रह जाते है। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि पूजा समिति की जो जिम्मेदारियां प्रशासन की तरफ से तय की गई है जिसमें पूजा पंडाल स्थापना के बाद निरंतर वहां उपस्थित रहना, उसकी देख रेख करना, किसी भी तरह कहीं कोई असुविधा की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देना आदि शामिल हैं। इन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अश्लील गीत अथवा डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी करवाई पुलिस करेगी। नए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर छोटन कुमार ने सभी लोगों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने और दशहरा दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील किया। थानाध्यक्ष छोटन कुमार का बड़हरिया थाने की कमान संभालने के बाद यह पहली बैठक शांति समिति की आयोजित की गई है। थानाध्यक्ष ने दुर्गा पूजा के दौरान पूजा आयोजन समिति को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति तत्पर रहने की अपील किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सुंदरी बाजार से शक्ति सिन्हा, बड़हरिया से प्रेम प्रकाश सोनी, कामरेड नेता मोहम्मद कमालुद्दीन, मांसहता से सरपंच झागरु चौधरी, कोइरीगाव से मनोज कुमार कुशवाहा, वार्ड पार्षद मीर सुरहिया राज बल्लम गिरी, छका टोला से लक्की बाबू, मुखिया नन्द जी सिंह, फैजान अंसारी, कमाल अंसारी, संजय साह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।












