स्कूली बच्चो ने किया डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक
पहले मतदान फिर जलपान, छोड़ो अपना सारा काम पहले चलो करे मतदान
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
आगामी 6 नंबर 25 को सिवान जिला में बिहार विधान सभा के चुनाव हेतु मतदान होना है। बिहार विधान सभा चुनाव के मध्य नजर और मतदादान की प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रखंड के तमाम स्कूलों में बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर आए दिन स्कूली बच्चे रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है। मतदाताओं को जागरूक करने का कवायद एक अभियान के रूप में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्कूल के बच्चे मतदाताओं को डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिसको लेकर प्रखण्ड के राजकीय मध्य विद्यालय भलूआ, बड़हरिया , सदरपुर, सुंदरी, बड़हरिया पुरानी बाजार, हरदिया, कोइरीगावा सहित अन्य स्कूल के इको क्लब के बच्चों सहित तमाम बच्चों ने अपने पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक आए दिन कर रहे है। बच्चो के नारे से ग्रामीण क्षेत्र के गांव में मतदान के लिए महिला पुरुष खूब जागरूक हुए। मतदाताओं के जागरूक करने के दौरान बच्चे पहले मतदान और बाद में जलपान, छोड़ो अपना सरा काम पहले चलो करे मतदान के नारा दिया। छात्रा राधा, खुशी, नंदनी, सुगंधा, राजू, पलक, कोमल, रौशनी, खुशी कुमारी, तबस्सुम खातून, चांदनी, निशा, नगमा, सहित अन्य बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक किया। बच्चो ने पट्टी भलूआ, दलित बस्ती सहित टोला मोहल्ला को जागरूक किया। वही बड़हरिया अपग्रेड हाई स्कूल, निरखी छपरा सहित दर्जनों स्कूलों में मतदाता जागरूकता अभियान निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। हेडमास्टर जितेंद्र कुमार, नेयाज अहमद, संतोष पंडित, कोमल कुमारी, रामजीवन भरद्वाज, संतोष यादव, हेमा गुप्ता, मुन्ना कुमार सहित अन्य शिक्षक थे। इस संबंध में बीईओ राजीव कुमार पांडे ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। वही मतदान के मतदाता जागरूक होगे। शिक्षक नेयाज अहमद ने सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील किया है।












