बड़हरिया खंड के आरएसएस ने मनाया विजय दशमी के साथ महात्मा गांधी और शास्त्री जी की जयंती
बड़हरिया से परमानन्द पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा बड़हरिया खंड के स्वयंसेवकों द्वारा विजयदशमी उत्सव प्रखण्ड मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी के प्रांगण मनाया गया। साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाया गया और दोनों महान महाभूतियों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। विजय दशमी उत्सव के आयोजन में मुख्य अतिथि श्री राम जानकी मठ के पुजारी श्री भगवान दास महाराज जी थे । राम बाबू के द्वारा बौद्धिक कर्ता की भूमिका निभाया गया । कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह भारद्वाज कुशवाहा ने किया। विजय दशमी उत्सव मे मुख्य रूप से बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, महामंत्री परमेश्वर कुशवाहा, सिवान जिलाउपाध्यक्ष भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, अनिल मिश्रा, पूर्व मुखिया पति बाबूलाल प्रसाद, उपेंद्र मिश्रा, उदय कुमार, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, शैलेश कुमार, अभिनव सिंह, अनिकेत तिवारी उर्फ भोलू बाबा, साहिल कुमार, ज्योति कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक कार्यकर्ता शामिल थे।












