बड़हरिया विधान सभा के राजद मतदाताओं ने कहा की बाहरी को भागना है अशरफ को लाना है
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र सिवान जिले का सबसे हॉट सीट बनता जा रहा है। स्थानीय मतदाताओं ने इस बार बाहरी उम्मीदवार को हराने की बात जोर शोर से कर रहे है। राजद कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो को खुल कर स्लोगन लिख कर सीधे तौर पर चुनौती दिया है की राजद के द्वारा बड़हरिया विधान सभा मे बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जाय। राजद कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट तौर पर स्लोगन में लिखा है कि राजद के बाहरी उम्मीदवार को भागना है और स्थानीय राजद नेता डॉ अशरफ अली को लाना है। सबसे दिलचस्य बात यह है की बड़हरिया विधान सभा के सिटिंग राजद विधायक बच्चा पांडेय है और राजद के टिकट के प्रबल दावेदारों में आगे है। इनके अलावा स्थानीय राजद नेता डॉ अशरफ अली,राजद नेत्री डॉ शायिका प्रवीन, राजद नेत्री लीलावती गिरी, राजद के वरिष्ठ नेता एडवोकेट मो मोबिन, प्रो महमूद हसन अंसारी, कमलेश प्रसाद, राजद नेता अरुण गुप्ता के अलावे अन्य नेताओं को भी राजद से टिकट मिलने की उम्मीद लगी हुई है। सभी राजद के नेता बड़हरिया विधान सभा में अपनी हाजिरी मतदाताओं के पास लगा रहे है। राजद से किसे टिकट मिलता है यह देखना है। हालांकि सभी नेता अपनी राजद से टिकट कन्फर्म मान कर जन सम्पर्क कर रहे है।












