दरभंगा में आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा बैठक आयोजित
दरभंगा के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखापाल सहित संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में बताया गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑपरेटर आईडी अनएक्टीवेटेड हो गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी ऑपरेटर आईडी को एक्टीवेटेड कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रतिदिन 10 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि प्रत्येक सुपात्र लाभार्थी को ससमय पर कार्ड उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ा जाए।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार, आईटी मैनेजर आयुष्मान प्रभाकर रंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से समीक्षा एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे और कार्ड निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#दरभंगा #आयुष्मानकार्ड #स्वास्थ्य #समीक्षाबैठक












