बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में पीएचईडी की समीक्षात्मक बैठक आहूत
जल संकट के समाधान के लिए डीएम के सख्त निर्देश – लापरवाही पर अधिकारियों का वेतन स्थगित
कल देर शाम समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा जिले के कुछ हिस्सों में उत्पन्न जल संकट की स्थिति एवं उसके त्वरित समाधान पर केंद्रित रहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय अभियंताओं को दो-टूक शब्दों में निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में जल संकट की समस्या उत्पन्न हुई है, वहां युद्धस्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से प्राप्त रिपोर्टों को केवल कागजों पर सीमित न रखा जाए, बल्कि उन्हें स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों से वेरीफाई कर वास्तविकता का आकलन किया जाए और तुरंत राहत उपाय शुरू किए जाएं।
डीएम ने निर्देशित किया कि—
प्रभावित क्षेत्रों में नए चापाकलों की स्थापना शीघ्र की जाए।
पुराने चापाकलों की मरम्मती कारवाई प्राथमिकता पर हो।
आवश्यकता अनुसार टैंकरों की संख्या बढ़ाकर पानी की आपूर्ति सुचारु की जाए।
सभी अभियंता आम जनता से प्राप्त शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निपटारा सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने एडीएम आपदा प्रबंधन को विशेष जिम्मेदारी सौंपी कि वे सभी सहायक अभियंताओं और कनीय अभियंताओं का रूट प्लान तैयार कर इसकी सख्त निगरानी करें, ताकि हर प्रभावित क्षेत्र तक समय पर राहत पहुंच सके।
उन्होंने यह भी कहा कि पानी जैसी बुनियादी सुविधा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में कार्य में लगातार लापरवाही पाए जाने पर सहायक अभियंता, सीतामढ़ी डिवीजन तथा कनीय अभियंता पुपरी और सुरसंड का वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का आदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि
जल संकट का समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता को पीने के पानी की कमी से जूझना पड़े, यह अस्वीकार्य है। जिम्मेदार अधिकारी समयबद्ध कार्रवाई करें, अन्यथा कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।”
बैठक में एडीएम आपदा प्रबंधन श्री बृजकिशोर पांडेय, डीपीआरओ श्री कमल सिंह, पीएचईडी विभाग के वरीय पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा सभी संवेदक उपस्थित थे।












